'ये पक्का प्रेग्नेंट है, बेबी बंप छिपा रही', ट्रोल हो रही 38 साल की एक्ट्रेस

21 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अंकिता लोखंडे स्क्रीन से तो काफी समय से गायब हैं, पर पर्सनल लाइफ फुल एन्जॉय कर रही हैं. 

अंकिता हो रहीं ट्रोल

एक्ट्रेस हाल ही में एक इवेंट में शरीक हुईं. इनके साथ पति विक्की जैन भी स्पॉट किए गए. 

इस इवेंट के लिए अंकिता ने गोल्डन कलर की प्लेन साड़ी पहनी थी. इसके साथ चोकर हैवी नेकपीस कैरी किया था. 

माथे पर लाल बिंदी, बालों को बन में बनाकर न्यूड मेकअप से अपना लुक कम्प्लीट किया था. 

अंकिता ने अपने फैन्स के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पति विक्की संग रोमांटिक होती दिख रही हैं.

विक्की के पैर पर बैठकर कैमरे में पोज देती भी अंकिता दिखाई दे रही हैं. फैन्स को उनका यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है.

पर वहीं, एक्ट्रेस ने कुछ फोटोज भी शेयर की हैं, जिनमें वह साड़ी को अच्छी तरह से कैरी करते हुए कैमरे में पोज दे रही हैं.

हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि अंकिता, इस साड़ी को इस तरह से कैरी कर अपना बेबी बंप छिपाने की कोशिश कर रही हैं.

एक यूजर ने लिखा- अंकिता प्रेग्नेंट हो सकती हैं. शायद यही वजह है कि उन्होंने रिवीलिंग ड्रेस नहीं पहनी.