टीवी के पॉपुलर सीरियल 'पवित्र रिश्ता' फेम अंकिता लोखंडे भले ही स्क्रीन से दूर रहें पर लाइमलाइट में जरूर रहती हैं. 14 दिसंबर 2021 में अंकिता ने बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग सात फेरे लिए थे.
प्रेग्नेंट हैं अंकिता लोखंडे?
तबसे एक्ट्रेस को लेकर प्रेग्नेंसी की खबरें आ रही हैं. जबकि, अंकिता प्रेग्नेंट नहीं हैं, यह वह हर बार क्लियर करती हैं.
पिछले दिनों कुछ यूजर्स ने अंकिता की फोटोज को एडिट कर दिया था, जिसमें उनका बेबी बंप साफ दिख रहा था. इसके बाद से ही उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों ने फिर तूल पकड़ा.
पर इस बार भी अंकिता ने आगे आकर क्लियर कर दिया है कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं. ई-टाइम्स संग बातचीत में अंकिता ने कहा- मुझे नहीं लगता कि ये सब सिर्फ मेरे साथ ही होता है. सभी एक्ट्रेसेस के साथ हुआ है.
"पहले तो जब आप सिंगल होते हो तो आपसे पूछा जाता है कि शादी हो रही? कब हो रही? जब शादी हो जाती है तो पूछते हैं कि बच्चा कब प्लान कर रहे हो? प्रेग्नेंट हो?"
"इस तरह की चीजें हर कोई लिखता है और बातें बनती हैं. फिर जब तलाक की बात सामने आने लगती है तो इससे जुड़े सवाल किए जाते हैं. मुझे लगता है कि ये चीजें तो मीडिया में चलती रहती हैं."
"मुझे पर अब इन चीजों का फर्क नहीं पड़ता. मुझे इन अफवाहों से फर्क नहीं पड़ता. मैं कितनी बार खुद को लेकर मीम्स देखती हूं. यूट्यूब और सोशल मीडिया पर मेरी एडिट हुई फोटोज मौजूद हैं, जहां मेरा बेबी बंप दिख रहा है."
"मुझे ये सब देखकर हंसी आती है और सोचती हूं कि क्या इन लोगों के पास सच में कोई काम नहीं है. ये सब सिर्फ टाइम पास कर रहे हैं इन फोटोज के साथ छेड़छाड़ करके और कुछ नहीं."
"मैं अभी बेबी प्लान नहीं कर रही हूं. जब ऊपरवाले की मर्जी होगी, हो जाएगा. जब जिसको आना होगा आ जाएगा. कोई रोक नहीं सकता. बस भगवान की विश होनी चाहिए."