30 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

क्या तुम प्रेग्नेंट हो? 38 साल की एक्ट्रेस ने पहनी ऐसी ड्रेस, यूजर्स पूछने लगे सवाल

प्रेग्नेंट हैं अंकिता?

कई साल विक्की जैन को डेट करने के बाद अंकिता लोखंडे ने साल 2021 दिसंबर में शादी कर ली थी. 

सोशल मीडिया पर अक्सर ही अंकिता, पति संग रोमांटिक होते हुए पोस्ट्स शेयर करती हैं. 

इस बार एक्ट्रेस डीप नेक, रिवीलिंग ड्रेस में विक्की संग नजर आईं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

अंकिता और विक्की कुछ कोजी मोमेंट्स में नजर आ रहे हैं. अंकिता की ड्रेस की बात करें तो यह फ्रंट से डीप नेक थी.

कमर से बेल्ट आ रही थी और थाई हाई स्लिट थी. चेस्ट पर ब्लैक नेट बटरफ्लाई डिजाइन बना था. 

ब्लैक पेंसिल हील्स, न्यूड मेकअप और बालों में बन बनाकर अपने लुक को कम्प्लीट किया था. 

वहीं, विक्की जैन ने ब्लैक सूट पहना था, जिसके साथ व्हाइट शर्ट कैरी की थी. 

अंकिता को इस तरह की ड्रेस में देखकर लोग उनसे प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल करने लगे. 

दरअसल, पहले के मुताबिक, अंकिता का थोड़ा वजन बढ़ा है, जो ड्रेस में साफ नजर आ रहा है. शायद इस वजह से लोग एक्ट्रेस से यह सवाल कर रहे हैं.