2 बार टूटा रिश्ता, तीसरी बार दूल्हा बनेगा एक्टर, इस दिन गर्लफ्रेंड से होगी शादी

20 Oct 2023

Credit: अली मर्चेंट इंस्टाग्राम

टेलीविजन-बॉलीवुड एक्टर अली मर्चेंट एक बार फिर अपनी लव लाइफ को सुर्खियों में हैं. अली एक बार फिर प्यार में हैं और उन्होंने मॉडल अंदलीब जैदी संग अपने रिलेशन को ऑफिशियल कर दिया है.

तीसरी बार होगी एक्टर की शादी 

कुछ समय पहले अली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में वो  बुर्ज खलीफा के सामने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते दिखे. उन्होंने रोमांटिक अंदाज में अंदलीब को रिंग भी पहनाई.

अली-अंदलीब का प्यारा सा बॉन्ड देखकर फैंस इनकी शादी देखने को बेकरार है. है ना? चलो इसी बात पर आपको इनके रिलेशनशिप को लेकर गुड न्यूज सुनाते हैं.

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अली अगले महीने 2 नवंबर को गर्लफ्रेंड अंदलीब संग शादी करने जा रहे हैं. कपल की शादी लखनऊ में होगी.

 हालांकि, इससे पहले एक इंटरव्यू में अली ने कहा था कि अंदलीब एक पॉजिटिव इंसान हैं, जिन्होंने उन्हें लाइफ को लेकर एक नजारिया दिखाया. पर इस वक्त वो शादी की जल्दी में नहीं हैं. 

ये तीसरी बार है जब अली अपनी मोहब्बत को शादी का नाम देने जा रहे हैं. उनकी पहली शादी सारा अली खान से 'बिग बॉस 4' के घर में हुई थी. पर 2011 में दोनों का तलाक हो गया.

इसके बाद 2016 में उनकी दूसरी शादी Corporate प्रोफशनल अनम से हुई थी. पर उनका ये रिश्ता भी नहीं चला और दोनों तलाक लेकर अलग हो गए.

बता दें अली को सात फेरे, घर एक सपना, नच बलिए जैसे शोज के लिए जाना जाता है. 2022 में वो कंगना रनौत के शो Lock Upp में नजर आए थे.