तीसरी बार घोड़ी चढ़ेगा 38 साल का एक्टर, गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, Kiss वीडियो वायरल

18 Oct 2023

फोटो- अली मर्चेंट

कंगना रनौत के रियलिटी शो 'लॉक अप' पार्टीसिपेंट अली मर्चेंट रिलेशनशिप में हैं. दुबई में बुर्ज खलीफा के सामने अली ने गर्लफ्रेंड अंदलीब जैदी को रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया है. 

अली ने किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज

अली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. 

गर्लफ्रेंड, अली के इस प्रपोजल को देखकर थोड़ी इमोशनल नजर आईं. अंदलीब ने भी अली को शादी के लिए हां कहा. साथ ही दोनों ने Kiss भी किया. 

बता दें कि अली तीसरी बार शादी करने जा रहे हैं. इससे पहले वो अनम मर्चेंट और सारा खान से शादी रचा चुके हैं, पर दोनों बार तलाक हो गया.

अली ने पहले सारा खान से शादी की थी जो कि 'बिग बॉस' में हुई थी. दो महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया था.

इसके बाद साल 2016 में अली ने अनम मर्चेंट से शादी की. शादी के 5 साल बाद दोनों अलग हो गए. इन्होंने तलाक ले लिया.

अब काफी समय से अंदलीब को अली डेट कर रहे थे. उन्होंने शादी के लिए उन्हें प्रपोज किया है. वीडियो काफी रोमांटिक है.