चौथी बार मां बनीं 'वंडर वुमन' फेम एक्ट्रेस, 12 साल पहले दिया था पहले बच्चे को जन्म

7 March 2024

Credit: Gal Gadot Insta

बधाई हो! हॉलीवुड की मोस्ट फेमस एक्ट्रेस गैल गैडोट के घर एक नन्ही परी का जन्म हुआ है. एक्ट्रेस चौथी बार मां बनी हैं.

चौथी बार मां बनी एक्ट्रेस

'वंडर वुमेन' के नाम से मशहूर गैल गैडोट ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी बेटी के जन्म की गुड न्यूज फैंस को दी है.

श्वेता तिवारी 

एक्ट्रेस ने हॉस्पिटल से अपनी तस्वीर शेयर की, जिसमें वो बेड पर लेटी नजर आ रही हैं. उन्होंने फोटो में अपनी नन्ही परी की झलक भी दिखाई.

श्वेता तिवारी 

गैल गैडोट अपनी न्यूली बॉर्न प्रिंसेस को सीने से लगाए नजर आ रही हैं. हालांकि, उन्होंने बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है.

श्वेता तिवारी 

एक्ट्रेस ने अपनी प्रिंसेस संग तस्वीर शेयर करते हुए दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा. उन्होंने ये भी बताया कि प्रेग्नेंसी फेज उनके लिए मुश्किल था. 

श्वेता तिवारी 

एक्ट्रेस ने लिखा- मेरी स्वीट गर्ल, वेलकम. प्रेग्नेंसी बिल्कुल भी आसान नहीं थी, लेकिन हमने इसे पार कर लिया है.

श्वेता तिवारी 

एक्ट्रेस ने आगे बेटी के नाम का भी खुलासा किया. उन्होंने लिखा- तुम हमारी जिंदगी में रोशनी लेकर आई हो, बिल्कुल अपने नाम ओरी (Ori) की तरह, जिसका मतलब ही रोशनी है. 

श्वेता तिवारी 

हमारा दिल खुशी से भर गया है. लड़कियों के घर में तुम्हारा स्वागत है. डैडी भी काफी कूल हैं. गैल गैडोट की पोस्ट पर फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं और उनकी लाडली पर प्यार लुटा रहे हैं.

श्वेता तिवारी 

गैल गैडोट की बात करें तो वो 38 साल की हैं. उन्होंने  जारोन वर्सानो से साल 2008 में शादी की थी.

श्वेता तिवारी 

कपल ने शादी के बाद 2011 में अपनी पहली बेटी का वेलकम किया था. 2017 में दूसरी बेटी का जन्म हुआ फिर 2021 में तीसरी बेटी के पेरेंट्स बने. अब कपल के घर चौथी बेटी आई है.

श्वेता तिवारी