13 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

दो साल से नहीं मिला काम, मुंबई छोड़ने को मजबूर एक्ट्रेस, दूसरे शहर में बसाया घर

अहाना ने छोड़ी इंडस्ट्री

'कॉल माय एजेंट' फेम अहाना कुमरा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है. 

एक्ट्रेस का कहना है कि बॉलीवुड में यारी- दोस्ती के कई कैंप्स चलते हैं, जिसकी वजह से उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है. 

अहाना ने साफ शब्दों में एक इंटरव्यू में कहा कि बॉलीवुड कैंप्स ने उनके करियर पर ब्रेक लगाया है. 

"जो लोग कुछ अहम लोगों के साथ हैंडआउट करते हैं, उन्हें लगातार काम मिलता है."

"मैं पिछले दो साल से बिना काम के रह रही हूं. मुझे कोई रोल ऑफर नहीं हो रहे, क्योंकि मैं इस कैंप का हिस्सा नहीं?"

अहाना ने बताया कि वह एक प्रोजेक्ट के लिए देहरादून में शूट कर रही थीं. और इस बात को दो साल हो गए हैं. उन्हें कोई काम नहीं मिला है. 

"न मैं किसी अवॉर्ड शो में जाती हूं, न किसी इवेंट का हिस्सा बनती हूं. हमारी इंडस्ट्री काफी आर्टीफिशियल है."

"यहां, टैलेंटेड लोगों को भी कई बार काम मिलना मुश्किल हो जाता है. मैं देहरादून में ही रह रही हूं. मुंबई छोड़ चुकी हूं."

अहाना ने बताया कि उन्होंने खुद के लिए तय किया है कि वह किसी से काम नहीं मांगेंगी. वह खुद की एक स्टोरी पर काम कर रही हैं, जल्द उसे लेकर सबसे सामने आएंगी.