18 AUG 2027
Photo: Instagram @rubinadilaik
रुबीना दिलैक और अभिनव शु्क्ला टीवी टाउन के पॉपुलर कपल हैं. दोनों इन दिनों रियलिटी शो 'पति-पत्नी और पंगा' में धमाल मचा रहे हैं.
Photo: Instagram @rubinadilaik
रुबीना और अभिनव ने साल 2018 में शादी की थी. शादी के 5 साल बाद नवंबर 2023 में कपल ने जुड़वां बेटियों का वेलकम किया था.
Photo: Instagram @rubinadilaik
मां बनने के बाद भी रुबीना सुपर एक्टिव हैं. बच्चों के जन्म के बाद काम पर लौटने में अभिनव ने रुबीना की मदद की. इस बारे में अब एक्ट्रेस ने बात की है.
Photo: Instagram @rubinadilaik
ईटाइम्स संग बातचीत में रुबीना बोलीं- अगर अभिनव मेरे साथ नहीं होते तो मदरहुड जर्नी को मैनेज करना मेरे लिए काफी ज्यादा मुश्किल होता.
Photo: Instagram @rubinadilaik
'अभिनव ने बिना किसी स्वार्थ के अपनी कमिटमेंट्स से अपने कदम पीछे कर लिए, ताकि वो हमारी बेटियों का ध्यान रख सकें और मैं काम पर फोकस कर सकूं.'
Photo: Instagram @rubinadilaik
'यह मेरी जिंदगी का एक बहुत बड़ा सहारा है. मुझे याद है जब हमने पहली बार माता-पिता बनने के बारे में बात की थी. अभिनव ने बस इतना कहा था- 'मैं तैयार हूं'.
Photo: Instagram @rubinadilaik
'लेकिन मैंने उन्हें कहा था कि मुझे थोड़ा और समय चाहिए क्योंकि मैं अभी अपने करियर में बहुत कुछ एक्सप्लोर करना चाहती हूं. '
Photo: Instagram @rubinadilaik
'अभिनव ने पूरी तरह मेरे फैसले का सम्मान किया और मुझे काम करने के लिए वो साल दिए. उसी पल मुझे एहसास हुआ कि मेरे पास उनका पूरा सपोर्ट है.'
Photo: Instagram @rubinadilaik
'आज भी वो बिना कुछ कहे या तारीफ की उम्मीद के बगैर डायपर बदलने में मदद करते हैं. सारे चीजें खुशी-खुशी संभाल लेते हैं. '
Photo: Instagram @rubinadilaik
रुबीना ने आगे कहा- अभिनव के पिता ने हमेशा उनकी मां के करियर को सपोर्ट किया है. इस चीज से अभिनव ने भी सीखा. ऐसे में अब अपनी पत्नी को उस तरीके से सपोर्ट ना करना गलत होगा.
Photo: Instagram @rubinadilaik