16 AUG 2025
Photo: Instagram @colorstv
कपल रियलिटी शो 'पति-पत्नी और पंगा' टीवी पर धमाल मचा रहा है. शो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
Photo: Instagram @colorstv
शो में ज्यादातर पत्नियों को पतियों से सेवा कराने का मौका मिलता है. लेकिन इस बार होस्ट सोनाली बेंद्रे ने पतियों को मौका दिया कि वो अपनी पत्नियों से कुछ भी सेवा करा सकते हैं.
Photo: Instagram @colorstv
अभिनव शु्क्ला ने पत्नी रुबीना से उनका पेडिक्योर करने की डिमांड की. अभिनव बोले- आज कल ये (रुबीना) मुझे बहुत बोलती है शोल्डर मसाज देने को. लेकिन आज मैं चाहता हूं कि ये मेरा पेडिक्योर करें.
Photo: Instagram @colorstv
पति की ख्वाहिश पर रुबीना बोलीं- ये मेरे लिए कोई टास्क नहीं है. पति के पैरों में राहु होता है और पत्नी के हाथों में केतु. जब ये दोनों आपस में मिलते हैं तो घर में सुख और समृद्धि होती है.
Photo: Instagram @colorstv
रुबीना फिर नेशनल टेलीविजन पर बिना हिचके ही पति अभिनव शुक्ला के पैर धोती हैं. एक्ट्रेस ने फिर पति के पैरों को तोलिए से साफ भी किया.
Photo: Instagram @colorstv
रुबीना को पति के पैर धोता देख हर कोई हैरान नजर आया. रुबीना को पति की सेवा करते देख शो के कंटेस्टेंट्स भी खुश नजर आए. फैंस उनके संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं.
Photo: Instagram @colorstv
फैंस रुबीना और अभिनव को आइडल कपल बता रहे हैं. फैंस उन्हें फेवरेट बोल रहे हैं. वैसे आपको कैसा लगा रुबीना और अभिनव का प्यार भरा बॉन्ड?
Photo: Instagram @colorstv