बेटी को सीने से बांधकर एक्ट्रेस ने खिंचाई फोटो, ट्रोल्स बोले-  कब खत्म होगी नौटंकी?

9 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बालिका वधू फेम एक्ट्रेस नेहा मर्दा शादी के 10 साल बाद मां बनीं. उनकी प्री-मैच्योर डिलीवरी हुई थी.

बेटी संग दिखीं नेहा

एक्ट्रेस ने बेबी संग फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. व्हाइट ऑफ शोल्डर गाउन में नेहा स्टनिंग लगीं. उनकी बेटी को रैप किया हुआ है.

तस्वीरों में उन्होंने बेटी की सीने से लगाया हुआ है. फोटोज में ट्विस्ट ये है कि नेहा और उनकी बेटी को एक व्हाइट लाइट क्लॉथ में रैप किया गया है.

फोटोज में मां और बेटी का बॉन्ड साफ नजर आता है. ग्लोइंग मेकअप और मिडिल पार्टेड हेयर्स में नेहा मर्दा की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए कम है.

ये सब तो ठीक था, लेकिन कईयों को नेहा का यूं बेबी संग पोज देना रास नहीं आया. यूजर्स ने नेहा को ट्रोल किया है.

उनका कहना है अपने लाइक्स और क्लिक्स के चक्कर में वो बेबी को ऐसे क्यों टॉर्चर कर रही हैं. फ्लैश लाइट और इतने टाइट कपड़े बच्चे के लिए अच्छे नहीं.

किसी ने लिखा- अपने आपको फेमस करने के चक्कर में ये लोग बच्चे की परवाह नहीं करते. उसकी सही परवरिश नहीं करते. ऐसी हरकत की कोई जरूरत नहीं.

यूजर ने कहा- मासूम बच्चे का ख्याल रखना चाहिए, उसे परशान नहीं करना चाहिए. कब इनकी नौटंकी खत्म होगी?

नेहा टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं. बालिका वधू शो में गहना का रोल कर उन्हें फेम मिला. फैंस उनके स्क्रीन पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं.