साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के करियर की नई पारी शुरू हुई है. एक्ट्रेस से अब वे बिजनेसवुमन बन गई हैं.
काजल बनीं बिजनेसवुमन
काजल ने अपना ब्यूटी ब्रांड शुरू किया है. उन्होंने काजल लॉन्च किया है. जिसका नाम काजल बाय काजल है.
एक्ट्रेस ने बताया कि उनका काजल मोरिंगा और बादाम तेल से बना है. ये वॉटर प्रूफ और स्मज प्रूफ है, जो कि 24 घंटों तक आंखों पर लगा रहेगा.
काजल के लॉन्च इवेंट में एक्ट्रेस पति गौतम संग नजर आईं. वहां उन्होंने पति संग रोमांटिक पोज दिए.
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर इवेंट की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. एक फोटो में वे पति संग लिपलॉक करती दिखीं.
फैंस को दोनों की केमिस्ट्री दमदार लगी है. यूजर्स ने काजल को बिजनेसवुमन बनने पर बधाई दी.
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर काजल लॉन्च इवेंट की फोटोज शेयर करते हुए बताया कि वे कितनी इमोशनल हो रही हैं.
वे कहती हैं- पति के सपोर्ट के बिना उनका ये सपना पूरा होना संभव नहीं था. एक्ट्रेस ने पति पर जमकर प्यार लुटाया.
काजल ब्लैक थाई-हाई स्लिट ड्रेस में स्टनिंग लगीं. एक्ट्रेस ने इस खूबसूरत आउटफिट में किलर पोज दिए.
काजल ने 2020 में बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी की थी. कपल का एक बेटा है.