6 AUG 2025
Photo: Instagram @realhinakhan
न्यूलीमैरिड कपल हिना खान और रॉकी जायसवाल अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुलकर एन्जॉय कर रहे हैं. कपल ने 4 जून को सीक्रेट वेडिंग करके हर किसी को हैरान कर दिया था.
Photo: Instagram @realhinakhan
शादी के चंद दिनों बाद ही हिना और रॉकी रियलिटी शो 'पति-पत्नी और पंगा' शो में शामिल हो गए. ऐसे में कई लोगों ने ये दावा किया कि हिना और रॉकी ने रियलिटी शो के लिए शादी रचाई है.
Photo: Instagram @realhinakhan
अब मुंबई मिरर को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में हिना खान ने लोगों के इन दावों पर चुप्पी तोड़ी है और रॉकी संग अपनी सीक्रेट वेडिंग का सच बताया है.
Photo: Instagram @realhinakhan
शादी पर हिना बोलीं- हम दोनों पिछले साल ही शादी करने वाले थे. लेकिन मेरी हेल्थ की वजह से हमने इस साल शादी की.
Photo: Instagram @realhinakhan
'हमें जब 'पति-पत्नी और पंगा' शो ऑफर हुआ था, तब हम शादीशुदा नहीं थे, लेकिन फिर भी हम शो के लिए सिलेक्ट हो चुके थे.'
Photo: Instagram @realhinakhan
'हमारी शादी तो होनी ही थी, इसलिए हमें लगा कि शादी के लिए यही सही समय है. हमारे फैसले ने शो के मेकर्स के लिए काम भी किया. लेकिन हमने शो के लिए शादी नहीं की है.'
Photo: Instagram @realhinakhan
हिना आगे रॉकी के लिए बोलीं- मैं पहले जब रॉकी को लोगों से इंट्रोड्यूस करती थी तो मैं बोलती थी कि ये मेरा बॉयफ्रेंड है, लेकिन अब कहती हूं कि ये मेरा हसबैंड है. मैं फिर खुद ही मुस्कुराने लगती हूं. मुझे शर्म आने लगती है.
Photo: Instagram @realhinakhan