29 July 2025
PHOTO: Instagram @akanksha8000
आकांक्षा पुरी अपने बेबाक बयान को लेकर हेडलाइंस में रहती हैं. कुछ दिनों से उनका नाम शादीशुदा और दो बच्चों के पिता खेसारी लाल यादव संग भी जोड़ा जा रहा है.
PHOTO: Instagram @akanksha8000
अब उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर बात की है. उनसे पूछा गया कि वो किन चीजों के लिए अपने एक्स को याद रखेंगी. इस पर Filmygyan संग बातचीत में उन्होंने कहा- वो बहुत धार्मिक थे.
PHOTO: Instagram @akanksha8000
'वो फैमिली को बहुत वैल्यू देते थे, जो मैं नहीं कर पाती थी. अकेले रहकर अपनी कंपनी को एंजॉय करना मैंने उनसे ही सीखा है. मैं बहुत इंट्रोवर्ट थी और वो बहुत जल्दी दोस्त बनाते थे.'
PHOTO: Instagram @akanksha8000
'अगर आज मैं इन चीजों को लेकर बदली हूं, तो इसका क्रेडिट उन्हें ही जाता है.' इसके बाद उन्होंने सच्चे प्यार पर भी बात की.
PHOTO: Instagram @akanksha8000
आकांक्षा ने कहा कि 'मुझे लगता है कि सच्चा प्यार ढूंढ़ना नहीं पड़ता है. अगर किस्मत में है तो मिल जाएगा.'
PHOTO: Instagram @akanksha8000
एक्ट्रेस ने ये नहीं बताया कि उनका ब्रेकअप क्यों हुआ था, लेकिन ये जरूर बताया कि उनकी लाइफ में आए मेजर बदलाव की वजह एक्स बॉयफ्रेंड है.
PHOTO: Instagram @akanksha8000
फिलहाल वो किसी को डेट कर रही हैं या नहीं, इस बारे में भी उन्होंने कुछ नहीं कहा है.
PHOTO: Instagram @akanksha8000