'ड्रेस का स्ट्रैप खुला फिर...', पूल में शूट के वक्त हुई चूक, एक्ट्रेस बोली- बड़ी शर्मिंदगी...

9 AUG 2025

Photo: Instagram @akanksha8000

आकांक्षा पुरी टीवी टाउन की मोस्ट फेमस और ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं. अकांक्षा अब एक म्यूजिक वीडियो 'एक आसमान था' में एक्टर-कोरियोग्राफर सनम जौहर संग नजर आ रही हैं. 

एक्ट्रेस का खुलासा

Photo: Instagram @akanksha8000

म्यूजिक वीडियो में दोनों ने कई रोमांटिक सीन्स भी दिए हैं. मगर शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गईं. उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान उनकी ड्रेस का स्ट्रैप खुल गया था और उनका गाउन नीचे गिर गया था. 

Photo: Instagram @akanksha8000

बॉलीवुड बबल संग बातचीत में उस हादसे के बारे में आकांक्षा पुरी ने कहा- बारिश हो रही थी. पूल का पानी बर्फ की तरह ठंडा था. मैं लॉन्ग, हैवी गाउन पहने हुए थी. तभी ड्रेस का स्ट्रैप खुल गया और गाउन सामने से नीचे गिर गया. 

Photo: Instagram @akanksha8000

आकांक्षा ने बताया कि तभी एक्टर सनम ने आकर सिचुएशन को संभाला. एक्ट्रेस बोलीं- जब तक डिजाइनर आए तब तक सनम में मुझे खींचकर टाइटली गले लगाए रखा. 

Photo: Instagram @akanksha8000

'मैं काफी डर गई थी, मगर सनम ने मुझे बड़ी शर्मिंदगी से बचा लिया.'

Photo: Instagram @akanksha8000

आकांक्षा ने आगे कहा कि सेट पर ये अनहोनी होने के बावजूद उन्होंने प्रोफेशनली सीन कंप्लीट किया था.  

Photo: Instagram @akanksha8000

आकांक्षा की बात करें तो उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने तमिल फिल्म 'एलेक्स पांडियन' से एक्टिंग डेब्यू किया था. मगर एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें पहचान 'कैलेंडर गर्ल्स' से मिली. अकांक्षा बिग बॉस में भी दिख चुकी हैं. 

Photo: Instagram @akanksha8000