रिश्तों के टूटने से इतना दर्द मिला, एक्ट्रेस ने लिया शादी नहीं करने का फैसला, रहेगी ताउम्र सिंगल

23 July 2025

Photo: Instagram @nithyamenen

नित्या मेनन साउथ सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस हैं. इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म Thalaivan Thalaivii को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. 

शादी पर क्या बोली एक्ट्रेस?

Photo: Instagram @nithyamenen

एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट ही रखती हैं. मगर अब उन्होंने शादी और रिलेशनशिप पर खुलकर बात की है. 

Photo: Instagram @nithyamenen

नित्या मेनन ने हाल ही में The Ramya Show में बताया कि जब वो यंग थीं तब उन्हें लगता था कि जिंदगी में पार्टनर का होना बहुत जरूरी है. लेकिन फिर गुजरते वक्त के साथ प्यार को लेकर उनकी सोच बदल गई. 

Photo: Instagram @nithyamenen

एक्ट्रेन ने कहा कि हर किसी को प्यार मिले और उन्हीं से उनकी शादी हो, ये मुमकिन नहीं है. एक्ट्रेस ने रतन टाटा का उदाहरण देते हुए कहा- पहले मेरे लिए अपनी पार्टनर का साथ होना जरूरी था. परिवार, पेरेंट्स और समाज आपको ऐसा महसूस कराते हैं कि ये जरूरी है.

Photo: Instagram @nithyamenen

'लेकिन अब मेरा मानना है कि आप अपनी लाइफ अलग तरीके से भी जी सकते हो. हर किसी के लिए प्यार मिलना और शादी करना संभव नहीं है.'

Photo: Instagram @nithyamenen

'रतन टाटा की शादी नहीं हुई थी. अगर होती तो बहुत अच्छी होती. अगर नहीं हुई, तो भी अच्छा है. इससे मुझे कोई परेशानी नहीं है.' 

Photo: Instagram @nithyamenen

नित्या मेनन ने कहा कि प्यार में उनका कई बार दिल टूट चुका है. हर रिश्ते से उन्हें सिर्फ दर्द ही मिला है. यही वजह है कि उन्होंने अब सिंगल रहने का सोचा है. 

Photo: Instagram @nithyamenen

News18 संग एक पुराने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि परिवार की तरफ से उनके ऊपर शादी का कोई प्रेशर नहीं है. 

Photo: Instagram @nithyamenen

हालांकि, जब उनकी दादी जिंदा थीं, तब वो उन्हें शादी करने को कहती थीं. मगर अब  उनपर शादी के लिए कोई दबाव नहीं डालता.

Photo: Instagram @nithyamenen