टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया शादी के 6 साल बाद मां बनने वाली हैं. नई जर्नी को लेकर वे एक्साइटेड हैं.
मां बनने वाली हैं आशका
आशका ने इंस्टा पर नया पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वे सोनोग्राफी के वक्त बेबी को देखकर इमोशनल हो गई हैं.
वे लिखती हैं- इसे पहली बार देखना काफी मैजिकल है. इसने मुझे पति ब्रेंट ग्लोब संग बिताए खूबसूरत दिनों की याद दिलाई.
हर दिन मैजिकल है. खुशियों, एक्साइटमेंट और डर से भरा. लेकिन नन्हे मेहमान को देखने की एक्साइटमेंट ने सभी डरों को काबू में ला दिया है.
प्यारे पति- हम बड़े हो गए हैं. सबकुछ काफी स्पेशल है. मेरे पेरेंट्स का शुक्रिया. ये सच में गर्व की बात है.
आशका की इस पोस्ट पर सेलेब्स ने प्यार भेजा है. अदा खान, टीना दत्ता, जेनिफर विंगेट, छवि मित्तल, आरती सिंह, फलक नाज ने रिएक्ट किया है.
एक्ट्रेस ने बड़े ही खूबसूरत अंदाज में ये गुडन्यूज शेयर की थी. नवंबर 2023 में उनके बच्चे का जन्म होगा.
आशका और ब्रेंट की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है. 1 दिसंबर 2017 को दोनों ने शादी रचाई थी.