20 APR 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान एक वक्त पर हेवी वेट हुआ करती थीं, लेकिन एक्ट्रेस बनने के लिए उन्होंने अपना वजन कम किया और स्किन केयर पर भी ध्यान देने लगीं.
जरीन अब अपना खूब ख्याल रखती हैं, वो स्किन ग्लो को बरकरार रखने के लिए भी नए-पुराने तरीके अपनाती रहती हैं.
इस बार उन्होंने एक्यूपंक्चर का सहारा लिया. एक वीडियो शेयर कर उन्होंने इस बारे में बताया. जरीन के चेहरे पर कई सारी सुईयां चुभी दिखाई दी.
जरीन ने कैप्शन में लिखा- एक्यूपंक्चर के बारे में बात करते हैं, क्योंकि बेहतर होने का तरीका सिर्फ बोतल में बंद होकर नहीं आता.
जरीन ने आगे लिखा कि ये प्राचीन तरीका सिर्फ सुई चुभोने का नहीं, बल्कि बैलेंस, एनर्जी, और अपनी बॉडी के नैचुरल तरीके से ठीक होने के प्रोसेस को वापस सही करने का होता है.
जरीन ने साथ ही फैंस से इस नैचुरल तरीके को अपनाने की रिक्वेस्ट की और लिखा कि घर पर खुद ट्राय मत करना, डॉक्टर्स की सलाह से ही करें. ये एक रिचुअल है, अंदर से ग्लो पाने का.
जरीन के इस ब्यूटी ट्रीटमेंट को देखकर फैंस भी दंग रह गए हैं. यूजर्स ने कहा कि मैम आप वैसे ही बहुत खूबसूरत हो, इतनी सुई चुभोने की जरूरत नहीं.
जरीन 37 साल की हैं. उन्होंने सलमान खान के साथ वीर फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वो आखिरी बार हम भी अकेले तुम भी अकेले फिल्म में नजर आई थीं.