तमन्ना के प्यार में दीवाना हुआ एक्टर, बोला- लाइफ का रोमांटिक फेज चल रहा

फोटोज- इंस्टाग्राम

 15 July 2023

कई महीनों के स्पेकुलेशन्स के बाद तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा को डेट करने की खबर को हाल ही में एक इंटरव्यू में कबूल किया. 

तमन्ना-विजय कर रहे एक-दूसरे को डेट

दोनों ही वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' में नजर आए थे. दोनों का लिपलॉक वीडियो भी खूब चर्चा में रहा था.

अब विजय वर्मा ने तमन्ना संग रिलेशनशिप पर खुलकर बात की है. दरअसल, कुछ लोगों ने तमन्ना और विजय की डेटिंग खबरों को 'पब्लिसिटी स्टंट' बताया था.

विजय ने GQ India को दिए इंटरव्यू में कहा कि अब तो सभी को पता लग चुका है कि हम दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. 

"मैं बहुत खुश हूं और हैप्पी स्पेस में हूं. तमन्ना से मैं बेइंतहा प्यार करता हूं. मुझे लगता है कि मेरी लाइफ का विलेन इरा खत्म हो चुका है, रोमांटिक फेज चल रहा है."

विजय से पहले डेटिंग पर तमन्ना ने कहा था- विजय मेरा हैप्पी स्पेस हैं और मैं लाइफ के इस फेज को एन्जॉय कर रही हूं. 

"वह एक ऐसे इंसान मैंने देखे, जिनसे मैं इंस्पायर हूं. बहुत ऑर्गैनिकली मेरा बॉन्ड उनके साथ बना है."

"वह मेरे पास जब दोस्ती के लिए आए तो सबकुछ भूलकर आए. जो मुझे उनकी सबसे अच्छी बात लगी."

बता दें कि वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' के लिए तमन्ना ने अपनी नो किसिंग पॉलिसी ब्रेक की है.