2 Feb 2024
फोटो- विजय वर्मा
विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया पिछले एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों कपल गोल्स भी देते नजर आते हैं. रिलेशनशिप कुछ समय पहले ही इन्होंने कन्फर्म किया है.
अब एक्टर ने तमन्ना संग शादी करने को लेकर बताया है. रिपोर्ट्स आ रही हैं कि विजय और तमन्ना जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे.
इंस्टाग्राम पर विजय ने अपने फॉलोअर्स संग सवाल-जवाब राउंड किया, जिसमें विजय की भतीजी ने पूछा कि कब शादी कर रहे हो?
इसपर विजय ने बेझिझक जवाब देते हुए रिप्लाई किया- मेरी भतीजी, मां वाले सवाल मेरे से कर रही है. जो मैं हैदराबादी भाषा में कई बार सुन चुका हूं.
बता दें कि विजय, तमन्ना संग अक्सर ही पार्टीज और सेलिब्रेशन में साथ स्पॉट होते हैं. एक्ट्रेस का काफी ध्यान भी रखते नजर आते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय जल्द ही Ul Jalool Ishq में नजर आने वाले हैं. यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है.
फातिमा सना शेख इस फिल्म में लीड हीरोइन का रोल अदा करती नजर आने वाली हैं. शारिब हाशमी और नसीरुद्दीन शाह भी इसमें हैं.