टीवी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी को अक्सर बॉडीशेम किया जाता है. सोशल मीडिया पोस्ट पर भी लोग उनके वजन को लेकर खरी-खोटी सुनाते हैं.
ट्रोलिंग पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट
एक्ट्रेस ने अब अपनी बॉडीशेमिंग पर बात की है. HT को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मैं इस टॉपिक को लेकर काफी सेंसिटिव हूं, क्योंकि ये बहुत ज्यादा पर्सनल है. बड़े होते हुए मैंने खुद के घर में अपनी मां के साथ ये होते हुए देखा है.
एक्ट्रेस बोलीं- मेरी मां मिस पुणे रह चुकी हैं. वो बहुत गॉर्जियस थीं. लेकिन मुझे और मेरे भाई को जन्म देने के बाद उनका वजन बढ़ गया था. तब कई लोगों ने उनका मजाक उड़ाया. मैंने उन्हें रोते हुए देखा है.
वाहबीज बोलीं- अपनी मां को देखकर मुझे ये स्ट्रेंथ मिली है. हालांकि, वो अपने लिए स्टैंड नहीं ले पाती थीं. लेकिन मेरे पास प्लेटफॉर्म है, इसलिए मैं लूंगी.
लेकिन एक्ट्रेस ने कहा कि वो पहले इतनी स्ट्रॉन्ग नहीं थीं. लोगों की कड़वी बातों से उन्हें काफी फर्क पड़ता था.
एक्ट्रेस बोलीं- जब मैंने अपना करियर शुरू किया था, तब मैं काफी पतली थी. लेकिन कुछ हेल्थ इश्यूज की वजह से मेरा वजन बढ़ने लगा और मुझे लोगों की बहुत बातें सुनने को मिलीं. वो फेज बहुत मुश्किल था.
'मेरा कॉन्फिडेंस टूट गया था. मैं बहुत रोती थी. लेकिन जब लगातार ऐसा होने लगा तो मुझे फर्क पड़ना बंद हो गया. '
'मैंने एक्सेप्ट कर लिया कि मैं आसानी से वजन कम नहीं कर सकती और फिर अपनी बॉडी को लेकर मेरी सोच भी बदलती गई. मैंने जब खुद की इज्जत करनी शुरू की, तो लोग भी मेरी इज्जत करने लगे.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने 'प्यार की ये एक कहानी' से एक्टिंग डेब्यू किया था. वाहबिज लंबे समय से स्क्रीन से दूर हैं.