श्रद्धा कपूर को देख फैन्स हुए कन्फ्यूज, फोटो देख आप भी खा जाएंगे धोखा!

14 April 2024

फोटो- श्रद्धा कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर किसी फिल्म पर काम क्यों न कर रही हों, लेकिन सुर्खियों में ये हमेशा रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर की.

श्रद्धा की हमशक्ल की फोटो

इस पोस्ट में श्रद्धा अपनी हमशक्ल संग नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने पोस्ट में अपनी और हूबहू दिखने वाली एक लड़की की फोटो शेयर की.

इस लड़का का नाम प्रगति नागपाल है. श्रद्धा की ही तरह ये भी सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं, वो भी रातोरात. 

श्रद्धा ने पोस्ट में लिखा कि अरे, ये मैं ही तो हूं. प्रगति, आईपीएल मैच देखती नजर आ रही हैं. वो स्टैंड्स पर बैठीं मुस्कुराती दिख रही हैं. 

श्रद्धा की नजर जब प्रगति पर पड़ी तो उन्हें लगा कि वो खुद हैं. प्रगति ने भी श्रद्धा की पोस्ट को री-शेयर किया.

इसी के साथ प्रगति ने श्रद्धा से उनके साथ मैच देखने की अपील की. उन्होंने दो कॉलम बनाए. एक में लिखा- हां, और दूसरे में लिखा- क्यों नहीं. 

बता दें कि प्रगति को देखकर फैन्स भी कन्फ्यूज हो रहे हैं कि ये श्रद्धा कपूर हैं या फिर कोई और. स्माइल से लेकर फीचर्स तक दोनों के सेम जो नजर आ रहे हैं.