24 July 2025
Photo: Instagram @rubinadilaik
रुबीना दिलैक साल 2023 में मां बनी थीं. दो जुड़वां बेटियों को इन्होंने जन्म दिया था. रुबीना, व्लॉगिंग के जरिए फैन्स को पर्सनल लाइफ अपडेट देती नजर आती हैं.
Photo: Instagram @rubinadilaik
इस बार रुबीना ने बताया कि किस तरह के सेंसेटिव इशू को आजकल के पेरेंट्स फेस करते हैं. एक्ट्रेस ने कहा- उनके दो बच्चे हैं और दोनों के स्किन कलर को लेकर काफी बातें बनती हैं.
Photo: Instagram @rubinadilaik
रुबीना ने कहा- मेरी दोनों बेटियां 18-19 महीने की हैं, लेकिन अभी से वो दोनों ही अपने कलर कॉम्प्लेक्शन को लेकर बातें सुनती हैं.
Photo: Instagram @rubinadilaik
मेरी एक बेटी गोरी है और एक डस्की है. लोग आते हैं और कम्पेयर करते हैं. ये गलत बात है. ये बात बताते हुए रुबीना काफी इमोशनल होती नजर आईं.
Photo: Instagram @rubinadilaik
रुबीना ने कहा- मैं इस तरह के कम्पैरिजन अपने घर के अंदर नहीं झेलती हूं. ब्यूटी स्टीरियोटाइप्स को लेकर मैं अपनी दोनों बेटियों को बचाती हूं.
Photo: Instagram @rubinadilaik
कई बार तो परिवार के लोग मुझे दोनों बेटियों के रंग को लेकर कहते हैं कि इसको तुम कोई पेस्ट क्यों नहीं लगाती, जिससे ये गोरी हो जाए.
Photo: Instagram @rubinadilaik
मैं कहती हूं कि क्यों लगाऊं? मेरी इतनी प्यारी बेटियां हैं. मुझे 30 साल से ज्यादा लग गए ये समझने में कि ब्यूटी के कोई स्टैंडर्स नहीं होते. मेरी बेटियों के लिए ये स्टैंडर्स कोई सेट न करे, वही सही है.
Photo: Instagram @rubinadilaik