13 August 2025
Photo: Instagram @rubinadilaik
टीवी का मशहूर कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आ रहे हैं. शो दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है.
Photo: Instagram @rubinadilaik
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रुबीना और अभिनव से पूछा गया कि वो दोनों शूटिंग में बिजी हैं, ऐसे में उनकी दोनों जुड़वां बेटियों की देखभाल कौन कर रहा है?
Photo: Instagram @rubinadilaik
रुबीना ने कहा- दोनों बच्चे नानी के पास हैं. हम लोगों को पेरेंट्स की काफी सपोर्ट मिली है. हम लोग काम ही इसलिए कर पा रहे हैं, क्योंकि पेरेंट्स बच्चों का ध्यान रख रहे हैं.
Photo: Instagram @rubinadilaik
हमारे पेरेंट्स बहुत सोच-समझकर बच्चों के साथ हैं. हम दोनों यहां आराम से बात कर पा रहे हैं, वो भी पेरेंट्स की बदौलत. हमारी बेटियां शिमला में फार्महाउस में हैं.
Photo: Instagram @rubinadilaik
हम दोनों से वो करीब 2000 किलोमीटर दूर हैं. अभिनव और मैं शूट करते हैं. अगले दिन हम लोग फ्लाइट लेकर शिमला चले जाते हैं.
Photo: Instagram @rubinadilaik
हम दोनों ही 3 रातें बेटियों के साथ गुजारते हैं और फिर से मुंबई लौटते हैं. जिससे हम काम कर सकें और पैसा कमा सकें. हमने तय किया था कि हम अपने बच्चों को अच्छा माहौल देंगे.
Photo: Instagram @rubinadilaik
हम अपने बच्चों के लिए ही मेहनत कर रहे हैं. रही बात परवरिश की तो नानी जिंदाबाद. उनसे अच्छी परवरिश कौन कर पाएगा. हमें भी उन्होंने ही पाला है. हमारे बच्चों को भी वो पाल रही हैं.
Photo: Instagram @rubinadilaik
हम लोगों ने तंगी में गुजारा किया है. पैसों की जब जरूरत थी, तब नहीं थे. अब जो कमा रहे हैं वो सब बच्चों के लिए कमा रहे हैं. मेहनत कर रहे हैं.
Photo: Instagram @rubinadilaik