जुड़वां बेटियों की मां मशहूर एक्ट्रेस, डिलीवरी के 3 महीने बाद काम पर लौटी, बोली- पति ने बहुत... 

21 Aug 2025

Photo: Instagram @rubinadilaik

टीवी और रियलिटी शो की क्वीन रुबीना दिलैक, 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आ रही हैं. पति अभिनव शुक्ला के साथ इनकी खट्टी-मीठी नोकझोक के वीडियोज वायरल होते हैं.

अभिनव का मिला सपोर्ट

Photo: Instagram @rubinadilaik

हाल ही में रुबीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपनी दोनों जुड़वां बेटियों को शिमला छोड़कर मुंबई में शूटिंग कर रही हैं. हालांकि, वीकेंड पर वो बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करती हैं. 

Photo: Instagram @rubinadilaik

इसी बीच रुबीना ने मदरहुड पर भी बात की. एक्ट्रेस ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा- सच कहूं, अगर अभिनव मेरे साथ नहीं होता तो मैं अकेले बच्चों की परवरिश नहीं कर पाती.

Photo: Instagram @rubinadilaik

मैं कुछ भी अकेले मैनेज नहीं कर पाती. मदरहुड मुझे बहुत चैलेंजिंग लगता. अभिनव जब घर रहा तब मैं काम कर पाई. वरना नहीं कर पाती. 

Photo: Instagram @rubinadilaik

डिलीवरी के तीन महीने बाद मैंने काम करना शुरू कर दिया था. क्योंकि मेरे पास अभिनव का फुल सपोर्ट था. वो घर पर रहकर बेटियों को देख रहा था. 

Photo: Instagram @rubinadilaik

बता दें कि रुबीना ने बेटियों की परवरिश को लेकर कहा कि मेरी मम्मी उनकी परवरिश कर रही हैं. बिल्कुल वैसी ही जैसी उन्होंने हमारी की है. 

Photo: Instagram @rubinadilaik

दोनों बेटियां शिमला वाले फार्महाउस में रह रही हैं. वहीं उनकी देखभाल होती है, क्योंकि पैसा कमाना भी हमारे लिए जरूरी है और मुंबई में हम बेटियों को ऐसे किसी के पास नहीं छोड़ सकते हैं. 

Photo: Instagram @rubinadilaik