27 July 2025
Photo: Instagram @rubinadilaik
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अपने होमटाउन आती-जाती रहती हैं. उन्हें अपने गांव से जुड़े रहना पसंद है. बेटियों की परवरिश भी वो वहीं कर रही हैं.
Photo: Instagram @rubinadilaik
रुबीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में रुबीना ने खुद का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो अपने खेत से खीरे तोड़ती नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram @rubinadilaik
साथ में दोनों जुड़वां बेटियां भी हैं- जीवा और एधा. दोनों ही नानी के साथ मिलकर खीरे तोड़ रही हैं. रुबीना उनसे कहती हैं कि क्या आप खीरा खाओगे.
Photo: Instagram @rubinadilaik
इसपर दोनों बेटियां मुस्कुराती हैं और हां कहती हैं. रुबीना को इस तरह धरती से जुड़ा देखकर फैन्स काफी खुश हो रहे हैं. एक्ट्रेस भी सुनिश्चित करती हैं कि वो घर की उगी सब्जियां ही खाएं.
Photo: Instagram @rubinadilaik
बता दें कि रुबीना पति अभिनव के साथ शिमला जाती-आती रहती हैं. जब शूट होता है तो मुंबई आती हैं, वरना ज्यादातर समय शिमला में बिताती हैं.
Photo: Instagram @rubinadilaik
सिर्फ इतना ही नहीं, रुबीना अपनी बेटियों की परवरिश भी वहीं कर रही हैं, जिससे वो धरती से जुड़ी रहें और चीजों के बारे में सीखें.
Photo: Instagram @rubinadilaik
बता दें कि रुबीना घर की खेती करके बहुत खुश होती हैं. पिछले 5 सालों से वो ये काम कर रही हैं. और एक्ट्रेस को इसपर गर्व भी है.
Photo: Instagram @rubinadilaik