Source: Instagram
1 March 2023
37 साल की रश्मि की अदाएं, डीप नेक ब्रालेट में दिखा सेंशुअस लुक, फैंस बोले- आग लगा दी
रश्मि की अदाओं पर फिदा फैंस
टीवी की ब्यूटी क्वीन रश्मि देसाई की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. रश्मि पर फैंस फिदा रहते हैं.
रश्मि देसाई इन दिनों अपने बोल्ड लुक्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.
रश्मि ने अब सिजलिंग लुक में अपना नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो टशन दिखा रही हैं.
मल्टी कलर सेंशुअस ड्रेस में रश्मि की कातिलाना अदाएं और किलर लुक्स पर फैंस फिदा हो रहे हैं.
37 साल की एक्ट्रेस का सिजलिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Video Credit: Instant Bollywood
फैंस रश्मि के वीडियो पर कमेंट्स करके उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
एक यूजर ने लिखा- फायर ब्रिगेड बुला लो, क्योंकि पूरे सोशल मीडिया पर आग लग चुकी है.
Video Credit: Instant Bollywood
एक दूसरे यूजर ने रश्मि से पर्दे पर वापस आने की रिक्वेस्ट कर डाली. यूजर ने लिखा- अच्छे प्रोजेक्ट्स में कब दिखोगी.
Video Credit: Instant Bollywood
एक अन्य यूजर ने लिखा- कयामत लग रही हो. कई लोग रश्मि को ब्यूटी क्वीन बता रहे तो कई हार्ट इमोजी के साथ एक्ट्रेस पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.
Video Credit: Instant Bollywood