फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
रश्मि देसाई टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं. इन दिनों वो टीवी से दूर से सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आती हैं.
रश्मि हुई ट्रोल
अकसर ही उन्हें यूजर्स तरह-तरह की चीजों के लिए ट्रोल भी करते हैं. लोगों के तमाम ताने सुनने के बाद एक्ट्रेस ने X (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में उन्होंने सबसे पहले अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया. इसके बाद ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहती हैं- जो बेरोजगार लोग हैं उनसे मैं कहना चाहती हूं कि मेरे पेरेंट्स को अंट-शंट ना बोलें.
'मुझे पता है कि मैं अपनी लाइफ में क्या कर रही हूं. इसलिए आप जियो और जीने दो. अगर ऐसा नहीं कर सकते हो, तो भी मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है.'
'आपको लाइफ में बहुत सारी खुशियां और प्यार मिले.' इसके अलावा उन्होंने वीडियो के कैप्शन में भी स्ट्रांग मैसेज लिखा है.
उन्होंने कैप्शन में लिखा- बदलाव के साथ आगे बढ़ते रहना ही जिंदगी है. कई लोग हमारे जीवन का हिस्सा बनते हैं और फिर वो याद बन जाते हैं.
'इसलिए किसी की फीलिंग्स को ठेस पहुंचाना बंद करें. क्योंकि हर किसी को सब कुछ नहीं पता होता है. लाइफ में आपको जो मिला है, उसका सम्मान करें.'
एक्ट्रेस को टेलीविजन शो उतरन में तपस्या का रोल निभाने के लिए जाना जाता है. उन्हें बिग बॉस 13 में भी देखा गया था. अब फैंस को टीवी पर उनके कमबैक का इंतजार है.
रश्मि देसाई ने 2012 में नंदीश संधु से शादी की थी, लेकिन चार साल बाद इनका तलाक हो गया. एक्ट्रेस का नाम सिद्धार्थ शुक्ला संग भी जुड़ा था.