37 साल की एक्ट्रेस ने फिल्ममेकर्स का फोड़ा भांडा, बोलीं- स्टार्स किड्स को कास्ट...

30 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

37 साल की राधिका आप्टे एक वर्सेटाइल एक्ट्रेस हैं. समय-समय पर इन्होंने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों को इंप्रेस किया है. 

राधिका का फूटा गुस्सा

कई फिल्मों से राधिका ने स्टीरियोटाइप्स तक ब्रेक किए हैं. मीडिया में भी अपनी बात रखते हुए वह हिचकिचाई नहीं हैं. हाल ही में राधिका ने नेपोटिज्म पर बात की. 

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राधिका ने फिल्ममेकर्स की पोल खोली. बताया कि वह स्टार किड्स को किस तरह देखते हैं और उन्हें किस बेसिस पर काम देते हैं. 

राधिका ने बताया- जो एक्टर्स अच्छा काम करना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले एक्सरसाइज करनी पड़ती है, बॉडी बनानी पड़ती है.

"इसके बाद उन्हें अच्छे कपड़े पहनने से लेकर पैपराजी के कैमरे में कैद होने तक की बात पर ध्यान देना पड़ता है."

"ये सब तो वो कर लेते हैं, पर किसी कोर्स या कोचिंग या फिर एक्टिंग क्लासेस को ज्वॉइन वो नहीं करते, क्योंकि उनके लिए वो मायने ही नहीं रखता."

"वो सोचते हैं कि हम तो स्टार किड हैं, हमें सब आता है. फिल्ममेकर्स भी यही सोचते हैं कि स्टार किड का बच्चा है, एक्टिंग तो कर ही लेगा. नहीं तो हम करवा लेंगे."

"पर फिर जब पिक्चर फ्लॉप हो जाती है तो कहते हैं कि एक्टर्स डंब होते हैं, एक्टिंग ही नहीं आती है."

"मुझे फिल्ममेकर्स के दो रूप देखकर गुस्सा आता है. एक ओर आप कहते हो एक्टिंग करवा लेंगे और जब फिल्म फ्लॉप हो जाती है तो कहते हो एक्टर्स डंब होते हैं."