शादी को हुए 13 साल, अब तक मां नहीं बन पाई एक्ट्रेस, बोली- बच्चे चाहिए...

27 Mar 2024

Credit: Instagram

प्रिया बापट हिंदी और मराठी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्हें 'मुन्ना भाई MBBS' और 'लगे रहो मुन्ना भाई' जैसी मूवीज के लिए जाना जाता है.

बच्चों पर बोली एक्ट्रेस 

उन्होंने 'रफू चक्कर' और 'सिटी ऑफ ड्रीम्स' जैसे वेब शो में भी काम किया है. 13 साल पहले उनकी शादी एक्टर उमेश कामत से हुई थी.

शादी के कई साल बाद भी कपल को अब तक बेबी नहीं हुआ है. Hauterrfly संग बातचीत में एक्ट्रेस ने मदरहुड पर बात की.

उन्होंने कहा- लोगों को लगता है कि जब तक एक औरत मां नहीं बन जाती है उसकी जिंदगी अधूरी है. हमारे समाज में बहुत सी महिलाएं हैं, जिन्हें बच्चा नहीं है, पर वो जिंदगी जी रही हैं. 

उन्होंने कहा, 'बेबी को लेकर हमेशा उनसे ही सवाल किया जाता है. मैं जब भी सोशल मीडिया पर पिक्चर पोस्ट करती हूं, लोग मुझसे बच्चे को लेकर सवाल करते हैं.' 

'पर वहीं जब उमेश कोई तस्वीर पोस्ट करते हैं, तो उनके कमेंट सेक्शन में बच्चे को लेकर कुछ नहीं कहा जाता. क्योंकि मैं एक महिला हूं और मां बनने की उम्मीदें मुझसे ही हैं.' 

एक्ट्रेस ने कहा- मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी को अच्छे से एंजॉय कर रही हूं. जब हमें लगेगा कि अब बेबी चाहिए, तब मैं बच्चा जरूर करूंगी. 

प्रिया का कहना है कि वो मां अपनी मर्जी से बनना चाहती हैं ना कि समाज के कहने पर.