पवित्रा पुनिया टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वो इंडस्ट्री में ना सिर्फ एक्टिंग, बल्कि अपने फैशन सेंस के लिए भी काफी मशहूर हैं.
एक्ट्रेस को खुद को मेंटेन रखना अच्छा लगता है. अच्छे लुक्स के लिए उन्होंने लिप सर्जरी भी कराई थी, जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में पवित्रा ने लिप सर्जरी और ट्रोलिंग पर बात की है. वो कहती हैं- मुझे नहीं पता कि लोग सर्जरी को लेकर इतनी शर्मिंदगी क्यों महसूस करते हैं.
'मैंने लिप सर्जरी कराई, क्योंकि मुझे लगता था कि मेरे लिप्स बहुत छोटे हैं. लिप फिलर कराने के बाद मैं पहले से ज्यादा अच्छा महसूस करती हूं. मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया है.'
पवित्रा बताती हैं कि जब उन्होंने लिप सर्जरी कराई, तो उन्हें भी बहुत कुछ बोला गया. पर उन्हें सिर्फ अपने लुक्स से मतलब है ना कि इस बात से कि लोग क्या बोल रहे हैं.
कुछ दिन पहले 'इश्क की दांस्ता नागमणी' शो की शूटिंग के दौरान पवित्रा का ब्लाउज फट गया था. उस किस्से पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि वो सीन काफी डरावना था.
'मैं शूटिंग कर रही थी, पीछे जूनियर आर्टिस्ट थे. जब मेरा ब्लाउज फटा, तो मैं नीचे गिर गई. मुझे लगा कि ये नहीं होना चाहिए था. सोचा नहीं था कि कभी ऐसा होगा.'
वर्कफ्रंट की बात करें, तो 'इश्क की दांस्ता नागमणी' खत्म होने के बाद उन्होंने अब तक अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है.