1 Feb 2024
Credit: Pavitra Punia
पवित्रा पुनिया टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी शोबिज जर्नी में काफी उतार-चढ़ाव भी देखे हैं.
अब ईटाइम्स संग बातचीत में पवित्रा ने अपने मुश्किल दिनों को याद किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि कोविड टाइम से ज्यादा उनकी लाइफ का सबसे चैलेंजिंग टाइम बिग बॉस से निकलने के बाद का था.
पवित्रा बोलीं- मेरे पास काम नहीं था और जो पैसे मैंने बिग बॉस से कमाए थे वो परिवार का ख्याल रखने में खत्म हो गए थे.
बिग बॉस से निकलने के बाद मेरी जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव आया. एक महीने बाद ही मेरे पिता का एक्सीडेंट हो गया था. उसके बाद करीब डेढ़ साल मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल और डार्क फेज रहा.
मैं डिप्रेशन में चली गई थी. मुझे सुसाइड के ख्याल आ रहे थे. मेरे लिए वो मुश्किल वक्त था. लेकिन मुझे लगता है कि फैमिली के प्यार और सपोर्ट की वजह से मैं बची.
पवित्रा ने आगे कहा- बिग बॉस से निकलने के बाद मेरे परिवार ने मुझे फाइनेंशियली सपोर्ट किया, लेकिन मैं खुश नहीं थी, क्योंकि वो मेरा पीक टाइम होना चाहिए था.
मैं खुद से सवाल करने लगी थी. जब मैंने कुछ खत्म करने की कोशिश की तो मैं उसकी भी हिम्मत नहीं कर पाई.
पवित्रा पुनिया की बात करें तो वो 37 साल की हैं. एक्ट्रेस ये हैं मोहब्बतें, नागिन 3, डायन, बालवीर रिटर्न्स जैसे शोज में काम कर चुकी हैं.