पिता की मौत-ब्रेकअप का दर्द, डिप्रेशन में गई एक्ट्रेस, बोली- लाइफ ने तगड़ा झटका...

17 Feb 2024

फोटो- पवित्रा पुनिया

पवित्रा पुनिया के लिए बीते अगस्त से समय अच्छा नहीं चल रहा. एक्ट्रेस ने अपने पिता को खोया. उसी दौरान एजाज खान संग ब्रेकअप की खबरें आने लगीं. 

पवित्रा ने की ब्रेकअप पर बात

हाल ही में इंटरव्यू में पवित्रा ने अपने इस रफ पैच पर बात की. एक्ट्रेस बोलीं- मैंने मेरे पिता को खोया है. मैं पूरा दिन बेड के एक किनारे पर बैठी रहती थी. 

"मैं बेड के जिस किनारे पर बस बैठी रहती थी, वहां गड्ढा हो गया. कोई भी उसको देखकर कहेगा कि यहां कितना वजन रखा हुआ था."

"मैं बस बैठी रहती थी. बिना किसी सपोर्ट के. मेरे पास उस समय कोई मेंटल सपोर्ट भी नहीं था. उस दौरान मैं ब्रेकअप से भी जूझ रही थी."

"और उसी समय पापा को खोया जो इतनी खूबसूरत सोल रहे. मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा थे. पापा मेरे दिल के बेहद करीब थे."

"उस दौरान मैं कुछ नहीं खा रही थी. बस सो रही थी. नहीं पता था क्या कर रही हूं. नहीं पता था आगे क्या करना है, आगे क्या होगा भी."

"पापा दिमाग में थे. किसी भी समय रोने लग जाती थी. मेरे लिए वो एक मेंटल ट्रॉमा था. सच कहूं तो मैं डिप्रेशन के पीक पर खड़ी थी."