21 Feb 2024
फोटो- पवित्रा पुनिया
एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया और एजाज खान की जोड़ी ने 'बिग बॉस 14' में काफी अटेंशन गेन की थी. शो खत्म होने के बाद दोनों लिवइन में रहने लगे. सगाई भी की, पर अब दोनों का ब्रेकअप हुए कुछ समय हो चुका है.
3 साल डेटिंग के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया जो काफी मुश्किल था. हाल ही में एक इंटरव्यू में पवित्रा ने बताया कि एजाज से ब्रेकअप के दौरान वो अपने पापा के जाने का गम भी सहन कर रही थीं.
लोगों ने पवित्रा का काफी ट्रोल भी किया. एजाज से ब्रेकअप की क्या वजह रही, इसपर बताते हुए पवित्रा ने कहा- मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती. क्योंकि मैं समझती हूं कि एजाज के पास भी कुछ वजहें होंगी ब्रेकअप पर बात करने की.
"मैं अगर चीजें बोलूंगी तो सामने वाले के लिए शायद थोड़ा अजीब हो जाए, वो फिर आगे आएगा और बोलेगा तो मेरेलिए चीजें अजीब होंगी. आखिर में चीजें खराब हों, मैं नहीं चाहती, इसलिए इस बारे में बात ही नहीं करते हैं."
"ब्रेकअप के बाद मैंने ट्रोल्स का भी सामना किया. लोगों ने मुझे मैसेज करके गालियां दीं और जान से मारने की धमकियां तक मिलीं. मुझे बहुत अफेक्ट हुआ. मुझे पता है मैंने उस दौरान कितना कुछ खोया."
"हर कोई जानता है कि कौन स्ट्रगल कर रहा है. मुझे दुनिया को कम से कम ये दिखाने की तो जरूरत नहीं. लोगों ने मेरे परिवार तक को नहीं छोड़ा."
"कोई नहीं जानता कि उन ढाई सालों में क्या कुछ हुआ है. इसलिए सब अपना मुंह बंद रखें. क्योंकि अगर मुंह खुला तो चीजें गंदी हो जाएंगी. और मैं चीजों को गंदा नहीं करना चाहती हूं."