50 दिन में एक्टर का हुआ ट्रांसफॉर्मेशन, बनाए 6 पैक एब्स, बोला- वापस शेप में...

30 July 2025

Photo: Instagram @nishantsinghm_official

एक्टर निशांत मल्कानी पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में आए हुए हैं. किसी और वजह से नहीं, बल्कि अपने शेप में आने को लेकर. निशांत ने 50 दिनों में अद्भुत ट्रांसफॉर्मेशन किया है. 

निशांत ने बनाए 6 पैक एब्स

Photo: Instagram @nishantsinghm_official

निशांत ने इन 50 दिनों में 6 पैक एब्स बनाए हैं. और अब जल्द ही वो 8 पैक एब्स होने वाले हैं. 37 साल के निशांत ने पर्सनल एक्स्पीरियंसेस के चलते काफी वजन बढ़ा लिया था.

Photo: Instagram @nishantsinghm_official

ठीक तरह से न सोना, डायट खराब लेना और हेल्दी लाइफस्टाइल न जीना, ये सभी कारण बने थे. फिर जब निशांत के पास एक ऐसा रोल आया, जिसके लिए उन्हें शेप में आा था तो उन्होंने ये चैलेंज एक्सेप्ट किया.

Photo: Instagram @nishantsinghm_official

निशांत ने हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में बताया कि मुझे मई के महीने में 'मस्ती 4' ऑफर हुई थी. पर मुझे ये रोल उस बेसिस पर मिला था जो मैं एक साल पहले दिखता था. न कि जो अब दिखता हूं.

Photo: Instagram @nishantsinghm_official

मेकर्स मेरे से मिले और देखकर चौंक गए कि आखिर मैंने खुद के साथ ये क्या कर लिया है. जुलाई में शूट शुरू हुआ है. मेरे पास 50 दिन थे, खुद को फिट करने के लिए. 

Photo: Instagram @nishantsinghm_official

मैंने खुद को काफी चैलेंजिंग रोल के लिए पुश किया है. जल्द ही आप मेरे 8 पैक एब्स देखेंगे. मेरी बॉडी में फैट 28 पर्सेंट था जो अब 8 पर्सेंट ही बचा है. 

Photo: Instagram @nishantsinghm_official

मैंने 70-30 का रेशियो फॉलो किया है. 70 फीसदी एक्सरसाइज और 30 फीसदी डायट. जल्द ही आप लोग मुझे आफ्ताब, रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय के साथ देखेंगे. 

Photo: Instagram @nishantsinghm_official