फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी की जानी- मानी एक्ट्रेस 'बालिका वधु' फेम नेहा मर्दा आजकल मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही हैं.
नेहा हुईं इमोशनल
इस मौके को एन्जॉय करते हुए एक्ट्रेस दलजीत कौर ने भी कुछ स्पेशल फोटोज शेयर की हैं.
'मदर्स डे' के मौके पर नेहा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बेटी पर प्यार लुटाती दिख रही हैं.
दरअसल, नेहा ने प्रीमैच्योर बेटी को जन्म दिया था. अप्रैल के महीने में वह अपनी बेटी को लेकर घर आई थीं.
करीब एक महीने तक एक्ट्रेस की बेबी गर्ल हॉस्पिटल में रही. वीडियो में नेहा ने बताया है कि उनकी बेटी, उनका हमेशा के लिए प्यार बन गई है.
नेहा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- तुम्हारे सिवा मेरी इस लाइफ में कोई करीबी नहीं हो सकता.
"मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं, जब-जब तुम मेरी बाहों में होती हो. मैं मां बनने की खुशी महसूस कर सकती हूं तो वो सिर्फ तुम्हारे कारण."
"मैं तुम्हें किसी को भी परेशान नहीं करने दूंगी. तुम जब-जब नींद लोगी, मुझे अपने पास पाओगी."
बेटी को प्यार करते हुए नेहा का यह वीडियो इतना प्यारा है कि फैन्स खुशी से दीवाने हुए जा रहे हैं.