16 Aug 2025
Photo: Instagram @nehakakkar
सिंगर नेहा कक्कड़ किसी परिचय की मोहताज नहीं. ये अपना कोई सॉन्ग रिलीज करती हैं तो वो देखते ही देखते वायरल होने लगता है.
Photo: Instagram @nehakakkar
सोशल मीडिया हो या फिर यूट्यूब, नेहा की पोस्ट्स पर लाखों की तादाद पर लाइक्स और व्यूज आपको मिल जाएंगे. कुछ समय पहले नेहा मुंबई में स्पॉट हुईं.
Photo: Instagram @nehakakkar
जिम के बाहर नेहा, गाड़ी से उतरीं. इस दौरान सिंगर ने क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स पहने हुए थे. फैन्स की नजर नेहा के एब्स पर गईं. उन्होंने 6 पैक एब्स बना लिए हैं.
Photo: Instagram @nehakakkar
नेहा रोज डायट फॉलो कर रही हैं. साथ ही एक्सरसाइज करके वो वजन कम करने की कोशिश में लगी हैं. शादी के बाद नेहा ने काफी वजन बढ़ा लिया था.
Photo: Instagram @nehakakkar
धीरे-धीरे ही सही, लेकिन नेहा का ट्रांसफॉर्मेशन हर जगह दिखाई दे रहा है. फैट से वो फिट हो रही हैं. साथ ही उनकी जॉलाइन भी काफी शार्प नजर आने लगी है.
Photo: Instagram @nehakakkar
ये तो नहीं पता कि आखिर नेहा ने कितने किलो वजन कम कर लिया है, लेकिन इतना जरूर है कि जो एब्स नेहा के नजर आ रहे हैं, वो आने वाले दिनों में और अच्छे नजर आने लगेंगे.
Photo: Instagram @nehakakkar
बता दें कि नेहा, अक्सर ही हेडलाइन्स में रहती हैं. पिछले दिनों वो बहन, सोनू कक्कड़ संग रिश्ते खराब होने के चलते सुर्खियों में आई थीं. पर अब दोनों बहनों के बीच सबकुछ ठीक है.
Photo: Instagram @nehakakkar