फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
37 साल की मौनी रॉय ने कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उन्होंने बताया है कि वह बीते 9 दिनों से अस्पताल में थीं.
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं मौनी
हाथ पर लगी ड्रिप, थकी आंखें इस बात का सबूत है कि वह सच में हॉस्पिटल में एडमिट हुई थीं.
मौनी ने फोटोज के साथ कैप्शन में अपने पति सूरज नांबियार का शुक्रिया अदा किया है.
मौनी ने लिखा है- मैं 9 दिनों से हॉस्पिटल में थी और मेरे दिल में काफी सब्र है, जिसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं.
"मैं आप सभी को यह खुशखबरी देना चाहती हूं कि मैं घर लौट आई हूं और धीरे-धीरे रिकवर कर रही हूं."
"एक खुश और हेल्दी लाइफ को मैं सबसे ऊपर चुनती हूं. मैं अपने दोस्तों को शुक्रिया कहना चाहती हूं."
"जिन भी लोगों ने मेरी देखभाल की, मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. जिन लोगों ने मुझे दुआएं भेजीं उनका भी शुक्रिया."
"सूरज नांबियार, तुम जैसा इस दुनिया में कोई भी नहीं है. मैं भगवान का शुक्रिया करती हूं कि तुम मेरी लाइफ का हिस्सा हो."
बता दें कि मौनी ने अबतक यह नहीं बताया है कि वह आखिर हॉस्पिटल में एडमिट क्यों हुई थीं.