24 Mar 2024
फोटो- कंगना रनौत
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इसमें एक्ट्रेस कंगना रनौत को मंडी, हिमाचल प्रदेश से टिकट दिया है.
एक्ट्रेस पॉलिटिक्स की ओर अपना रुख कर चुकी हैं. हालांकि, वो फिल्मों में भी काम करती रहेंगी, लेकिन अभी के लिए कंगना बीजेपी पार्टी के साथ खड़ी हुई हैं.
टिकट मिलने की बात पर कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए खुशी जाहिर की है. कंगना ने लिखा है- मेरा प्यारा भारत और भारतीय जनता की पार्टी.
"भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मैंने हमेशा से ही अपना सपोर्ट दिखाया है. आज बीजेपी के नेशनल लीडरशिप ने मुझे मेरी जन्मभूमि मंडी, हिमाचल प्रदेश से टिकट दिया है."
"मैं हाई कमिशन की कमांड को मानते हुए इसे स्वीकार करती हूं. और लोकसभा चुनाव में उतरती हूं. मुझे खुशी हो रही है कि ऑफीशियली मैंने पार्टी ज्वॉइन कर ली है."
"उम्मीद करती हूं कि मैं एक अच्छी कार्यकर्ता साबित होऊंगी और एक अच्छी पब्लिक सर्वेंट आप सभी को बनकर दिखाऊंगी.शुक्रिया आपका."
बता दें कि कंगना रनौत को अक्सर ही बीजेपी के हित की चीजों के बारे में ही लिखते और बोलते देखा गया है. एक्ट्रेस मुद्दों पर अपनी राय भी खुलकर रखती नजर आती हैं.