37 साल की एक्ट्रेस हुई बॉडी शेम, ट्रोल्स को दिया जवाब, बोलीं- फर्क नहीं पड़ता

28 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी उन टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिन्होंने अपने काम के दम पर दर्शकों के बीच पहचान बनाई है. 

हुमा ने दिया ट्रोल्स को जवाब

हुमा 'डबल एक्सएल' में नजर आई थीं, जिसमें इन्होंने ओवरवेट महिला का रोल निभाया था, जिसमें रिश्तेदारों और करीबियों के कई ताने वह सुनती नजर आई थीं.

पर हुमा ने रियल लाइफ में भी कई लोगों के ताने सुने हैं. एक्ट्रेस बॉडीशेम हुई हैं. 

पिंकविला संग बातचीत में हुमा ने इसका खुलासा किया. एक्ट्रेस ने कहा- मुझे उन निगेटिव कॉमेंट्स से फर्क पड़ता था. 

"पर अब मैंने इन निगेटिव ट्रोल्स से मूवऑन करने के तरीके ढूंढ लिए हैं. मैं अब चीजों को पिंच ऑफ सॉल्ट की तरह लेती हूं और आगे बढ़ जाती हूं."

"मैं अब बातों को लेकर सोचती ही नहीं हूं. मेरे लिए मैटर करता है कि मैं किस तरह काम कर रही हूं."

"मेरे प्रोजेक्ट्स कितने सक्सेसफुल हो रहे हैं और कितने फ्लॉप. मैं अपने काम में और बेहतर करने की कोशिश करती हूं."

"मैंने जब अपनी डेब्यू फिल्म की थी तो मुझे कोई लग्जूरियस ट्रीटमेंट नहीं मिला. केवल 75 हजार सैलेरी मिली."

"मैं उस समय खो सी गई थी. खुद पर शक करने लगी थी. ऊपर से निगेटिव कॉमेंट्स से परेशान हो गई थी. पर फिर जब फिल्म हिट हुई तो थोड़ा अच्छा महसूस हुआ था."