37 साल की ईशा गुप्ता आजकल दुबई में हैं. एक फैशन इवेंट का एक्ट्रेस हिस्सा बनी हैं.
ईशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह थोड़ी नाराज नजर आ रही हैं.
पैपराजी, ईशा को फोटो क्लिक कराने के लिए स्पेस नहीं दे रहा था. ऐसे में एक्ट्रेस ने कहा कि मैं जाऊं फिर?
"मुझे नहीं पता, क्योंकि आप लोग मेरे लिए तैयार नहीं दिख रहे हो." ईशा का इतना कहना लो, हर कोई उनकी ओर मुड़ गया और उसके बाद पैपराजी ने एक्ट्रेस का जमकर शूट किया. बाद में ईशा भी काफी खुश नजर आईं.
इस इवेंट में ईशा ने काफी ग्लैमरस और सिजलिंग बॉडी फिटेड गाउन पहना था, जो कलर में ब्लू था.
इसपर सिल्वर सुरोस्की से हैंडवर्क हुआ था. फ्रंट से इसमें कट्स नजर आए.
बैक में भी डीप कट्स थे और कमर से ड्रेस में नीचे तक वेल आई हुई थी.
ईशा ने अपने लुक को कम्प्लीट करते हुए बालों में बन बनाया हुआ था. न्यूड मेकअप किया था.
ड्रेस के साथ नेक अटैच्ड था, जिसपर ब्लू मोतियों से हैवी वर्क हुआ था, इसलिए एक्ट्रेस को जूलरी नहीं पहननी पड़ी.