37 साल के एक्टर संग हुई छेड़छाड़, फूटा गुस्सा,  बोले- एक बूढ़ी महिला ने जबरन Kiss किया, दूसरी ने...

19 August 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दुलकर सलमान आजकल अपनी नई वेब सीरीज 'गन्स एंड गुलाब्स' के प्रमोशन्स में व्यस्त चल रहे हैं. यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. राजकुमार राव और गुलशन भी इसमें लीड रोल में नजर आ रहे हैं. 

दुलकर को आया गुस्सा

मीडिया इंटरैक्शन के दौरान दुलकर ने एक अजीबो-गरीब वाकया साझा किया. उन्होंने बताया कि कैसे दो बूढ़ी महिलाओं ने उनके साथ जबरन कई चीजें करने की कोशिश की. 

दुलकर ने कहा- एक बूढ़ी महिला मेरे साथ फोटो क्लिक करवा रही थीं कि अचानक से उन्होंने मेरे गाल पर किस कर लिया. मुझे अजीब लगा, पर दूसरी ओर थोड़ा स्वीट भी लगा. 

"हालांकि, मैं वहां नहीं देख रहा था, जब वह महिला मेरे साथ इस तरह बर्ताव कर रही थीं. मैं फोटो के लिए पोज देने में व्यस्त रहा. जब उन्होंने ऐसा मेरे साथ किया तो मैं काफी सरप्राइज्ड हुआ."

"फिर एक दूसरी बूढ़ी महिला फोटो क्लिक कराने आईं. उन्होंने मुझे खराब ढंग से टाइटली छुआ, जिसके बाद मुझे बहुत पेन होने लगा था. मुझे समझ नहीं आया कि उस तरह से उन्होंने क्यों पकड़ा."

"मैं स्टेज पर था और वहां ढेर सारे लोग मौजूद थे. मैं वहां खड़ा रहा और कहा कि आंटी प्लीज यहां आइए और इधर खड़े हो जाइए. इतनी देर में उन्होंने मुझे खराब ढंग से पकड़ा."

"कई बार लोगों को यह नहीं समझ आता कि वो आपको कहां छू रहे हैं. कई बार लोग पीछे की ओर छू लेते हैं. पर मेरे साथ जब इस तरह हुआ तो मैं तब भी स्माइल करने की कोशिश करता रहा."

"मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर मेरे साथ ये सब हो क्या रहा है. मैं बस इन चीजों के बाद वहां से निकलना चाहता था. मेरे लिए वह स्थिति काफी अजीब थी."

बता दें कि दुलकर सलमान की वेब सीरीज 'गन्स एंड गुलाब्स' राज एंड डीके ने बनाई है. इसमें आदर्श गौरव और गौरव शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं.