दीपिका की ननद की गोद में दिखा बच्चा, खुशी से झूमे फैन्स, बोले- खुशखबरी आ गई?

4 Feb 2024

फोटो- सबा इब्राहिम

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम यूट्यूबर हैं. इस फील्ड में ये काफी अच्छा कर रही हैं. 

सबा ने दी खुशखबरी?

अक्सर ही सबा को फैन्स के साथ व्लॉग शेयर करते देखा जाता है. इस व्लॉग के जरिए सबा अपने फैन्स को डेली रूटीन की चीजों के बारे में बताती रहती हैं. 

इस बार सबा ने जो व्लॉग डाला है, वो इसलिए भी थोड़ा स्पेशल है, क्योंकि उनकी गोद में एक बच्चा दिख रहा है. 

दरअसल, सबा अपने शौहर सनी के साथ शादी अटेंड करने के लिए जमशेदपुर गई हुई हैं. पूरे व्लॉग में सबा ने शादी का घर और रस्में दिखाईं.

पर बीच में एक मोमेंट ऐसा आया, जहां सबा की गोद में एक बच्चा दिखा. वो बच्चा कोई और नहीं, बल्कि पड़ोस से मिलने आई एक महिला का था.

सबा के साथ वो फोटो क्लिक कराने आई थीं. पर सबा की गोद में बच्चे को देख फैन्स को लगने लगा कि वो उनका बेबी है. 

एक फैन ने लिखा- खुशखबरी मिल गई है क्या? एक और फैन ने पूछा- मैम, आप कब बेबी प्लान कर रही हैं?