23 Mar 2024
फोटो- दीपिका कक्कड़
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की शादी के 6 साल बाद रुहान ने जन्म लिया. शोएब और वो दोनों ही बेहद खुश हुए. आजकल दोनों अपने बेटे संग रमजान मना रहे हैं.
हाल ही में शोएब ने रुहान संग कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें नन्हा रुहान हंसता, खेलता और मुस्कुराता हुआ नजर आया था.
दीपिका ने शोएब और रुहान पर प्यार लुटाते हुए पोस्ट को री-शेयर किया. लिखा- नसीब वाली हूं कि ये दोनों मेरे जीवन का हिस्सा हैं.
दीपिका ने आगे लिखा कि दोनों मेरी खूबसूरत सी दुनिया हैं. एक मेरा दिल है तो दूसरा धड़कन है. बता दें कि अक्सर ही दीपिका, शोएब और रुहान की फोटो शेयर करती हैं.
शोएब और दीपिका यूट्यूब पर काफी एक्टिव हैं. दोनों ही अपनी कुछ पर्सनल लाइफ की चीजें व्लॉग्स के जरिए फैन्स संग शेयर करते नजर आते हैं.
हर 2-3 दिन में शोएब व्लॉग शेयर करते हैं. दीपिका और पूरा इब्राहिम परिवार इसका हिस्सा रहता है. टीवी से दीपिका तो दूरी बना चुकी हैं, लेकिन शोएब काफी एक्टिव हैं.
शोएब हाल ही में 'झलक दिखला जा 11' में नजर आए थे. शो तो वो नहीं जीत पाए, लेकिन लाखों-करोड़ों दिलों पर छाए जरूर हैं.