खाना बनाने में एक्स्पर्ट दीपिका, पर इस बार बर्बाद की डिश, चखकर शोएब ने सिकोड़ा नाक-मुंह

16 Mar 2024

फोटो- सोशल मीडिया

देखा गया है कि एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ खाना बनाने में एक्स्पर्ट हैं. वो बेहद ही लजीज खाना बनाती भी हैं. शोएब और पूरे परिवार को दीपिका के हाथों से बना खाना पसंद भी है. 

दीपिका ने बनाया चिकन

पर इस बार दीपिका ने जो बनाया वो फ्लॉप हो गया. एक्ट्रेस ने रमजान के दिनों में चिकन की कोई रेसिपी बनाई लेकिन वो खराब हो गई. 

दरअसल, इफ्तारी के समय दीपिका ने सोचा कि वो चिकन के रोल्स बनाएंगी. ऐसे में उन्होंने चिकन को आटे में भरकर तैयार किया, लेकिन वो ठीक तरह से पक नहीं पाया.

जब दीपिका ने शोएब को ये चिकन टेस्ट कराया तो एक्टर ने पहले तो मुंह बनाया, इसके बाद वो हंसने लगे. बोले कि फिलिंग काफी टेस्टी है, लेकिन अगली बार रोल्स बनाना.

दीपिका को भी खुद का बनाया चिकन कुछ खास पसंद नहीं आया. चखने के बाद एक्ट्रेस भी हंसने लगीं. बोलीं कि मैं अगली बार से रोल्स बनाऊंगी, क्योंकि वो पक जाएंगे.

"इसका बेस पका नहीं है पूरी तरह से. इस वजह से ये डिश थोड़ी परफेक्ट नहीं आई है. वरना ये भी टेस्टी ही बनती. अगली बार अच्छे से बनाऊंगी."

"रमजान में मैंने ये डिश बहुत मन से बनाने की कोशिश की थी, लेकिन ये कुछ ज्यादा ही खराब हो गई. डिश भी फ्लॉप हो गई."