दीपिका किचन में बना रही थीं खाना, प्यार से निहारते दिखे शोएब, फैन्स बोले- हाय, मरजावां

27 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी की पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अक्सर ही अपने फैन्स को सरप्राइज देते हैं.

फैन्स का फेवरेट कपल

इस बार दोनों ने अपनी एक रोमांटिक फोटो से सबको हैरान किया है. दरअसल, दीपिका किचन में खाना बना रही थीं.

बेटा रुहान सो रहा था, ऐसे में दीपिका ने घर का काम निपटाना ठीक समझा. इतने में शोएब आए और उन्हें प्यार से निहारने लगे.

इस दौरान की एक फोटो शोएब ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. शोएब, रोमांटिक होते हुए दीपिका को देखते नजर आ रहे हैं. 

फैन्स शोएब और दीपिका की इस फोटो पर दिल हार बैठे हैं. हर कोई कह रहा है कि इस जोड़ी को नजर न लगे. 

रुहान की मम्मी-पापा दोनों ही काफी रोमांटिक हैं- ऐसा भी एक फैन ने लिखा है. 

बता दें कि दीपिका की आजकल थोड़ी तबीयत ठीक नहीं चल रही है. उनके गले में इंफेक्शन हुआ है. 

साथ ही शोएब भी बीमार चल रहे हैं. रुहान के कारण दोनों की रात में नींद पूरी नहीं हो पा रही है. 

पर पहले से दोनों ही बेहतर हैं. दवाएं चल रही हैं. जल्द ठीक होंगे और फैन्स के लिए नया व्लॉग बनाएंगे.