टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने प्रीमैच्योर बेबी बॉय को जन्म दिया था, यह तो हम सभी जानते हैं.
पर क्योंकि बेबी 9 महीने का पूरा नहीं हुआ था तो ऐसे में उनका मुंडन नहीं हो पाया था.
शोएब इब्राहिम ने एक व्लॉग अपलोड किया है, जिसमें बेटे रुहान का वह मुंडन सेरेमनी करते दिख रहे हैं.
शोएब ने बताया कि बेबी का मुंडन जुलाई के आखिरी हफ्ते या फिर अगस्त के पहले हफ्ते में होना था. पर डिले हो गया.
शोएब की गोद में रुहान दिख रहे हैं. बेटे के सिर से बाल उतर रहे हैं. दीपिका उन्हें खिला रही हैं.
हालांकि, रुहान के ज्यादा हिलने की वजह से मुंडन करवाने में थोड़ा समय लगा, पर जब पूरी प्रक्रिया हो गई तो बेटे ने रोना शुरू कर दिया.
ऐसे में दीपिका उन्हें चुप कराती दिखीं. शोएब भी उन्हें गोद में खिलाते नजर आए.
इस सेरेमनी पर पूरा परिवार साथ था. दीपिका की मम्मी भी आई थीं. सास की आंखें नम थीं.
रुहान का मुंडन, सबा के घर पर ही हुआ. पूरे परिवार में जश्न का माहौल देख, दीपिका और शोएब खुश दिखे.