साल 2015 में डिंपी गांगुली ने राहुल महाजन से तलाक ले लिया था. पर इसी साल एक्ट्रेस ने दूसरी शादी भी कर ली.
आज डिंपी 3 बच्चों की मां हैं. दुबई में खुशहाल लाइफ जी रही हैं. पर राहुल संग तलाक के गम से बाहर निकल पाना डिंपी के लिए बहुत मुश्किल रहा.
डिंपी ने हाल ही में राहुल संग तलाक पर बात की. उन्होंने कहा कि मेरी लाइफ में एक वक्त ऐसा आया, जब मुझे किसी पर यकीन नहीं होता था.
"मैंने अपने पेरेंट्स तक से बात करनी बंद कर दी थी. मैं क्या सोचती थी, मुझे नहीं पता होता था. पर फिर एक दिन मैंने इससे बाहर निकलने का फैसला लिया."
"मैंने जो झेला वो मुझे पता है. लोगों ने मुझे बहुत ट्रोल भी किया, लेकिन मैं एक सेलिब्रिटी रही हूं. ऐसे में मुझे अपनी स्किन को मोटा करना पड़ा."
"मैंने लोगों की बातों पर ध्यान देना बंद किया. तब जाकर मैंने खुद की खुशी देखी और लाइफ में आगे बढ़ पाई."
"मैंने अपनी लाइफ को दोबारा शुरू किया. मेरे लिए मुश्किल था, पर मैंने फैसला लिया."
"मैंने कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं किया. बस खुद पर काम किया. जब दोबारा अपने हैप्पी स्पेस में आई तो मैंने दोस्तों से मिलना शुरू किया."
"आज लाइफ में मैं जहां हूं, बहुत खुश हूं. दूसरी शादी करने का फैसला मेरा सही था. मैं अपने तीनों बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करने में ही खुश हूं."