5 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

हेयरस्टाइल के लिए ट्रोल हो रहीं 'गोपी बहू', यूजर्स बोले- माथे पर ये सांप कैसे रेंग रहे?

देवोलीना हो रहीं ट्रोल

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी आजकल अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. 

एक्ट्रेस, ब्लैक ऑफ शोल्डर डीप नेक ड्रेस में कहर ढाती दिख रही हैं. 

कानों में गोल्डन ईयररिंग्स, खुले बाल, न्यूड मेकअप और लिपस्टिक में देवोलीना खूबसूरत लग रही हैं.

पर 'बहू' से 'बेब' बनीं देवोलीना अपने हेयरस्टाइल को लेकर ट्रोल्स के निशान पर आ गई हैं. 

यूजर्स माथे पर आए कर्ली बालों को मजाक उड़ा रहे हैं. 

उनका कहना है कि देवोलीना ने जो हेयरस्टाइल बनाया है, उसमें माथे पर जो बाल आ रहे हैं, उन्हें देखकर लगता है कि सांप रेंग रहे हों.

एक यूजर ने लिखा कि पहले उर्फी आई थी इस हेयरस्टाइल में, और अब आपने भी बना लिया ये?

हालांकि, देवोलीना को इन ट्रोल से फर्क नहीं पड़ता. वह अच्छी तरह जानती हैं कि इन्हें इग्नोर कैसे करना है. 

देवोलीना का स्टाइल हमें तो पसंद आया. आपको कैसा लगा, हमें कॉमेंट करके बताइएगा जरूर.