16 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

'एयरपोर्ट पर किया बुली, भाषा को लेकर सुनाए ताने', 37 साल के कोरियोग्राफर का छलका दर्द, Video

कोरियोग्राफर का छलका दर्द

37 साल के मशहूर कोरियोग्राफर सलमान यूसुफ खान बीते दिन दुबई ट्रैवल कर रहे थे. 

वह बेंगलुरु एयरपोर्ट पर थे, जब एक इमीग्रेशन ऑफिसर ने उनके साथ बदसलूकी की. 

ऑफिसर लगातार सलमान से कन्नड़ भाषा में बात कर रहे थे. सलमान ने कहा कि वह भाषा समझते तो हैं पर टूटी- फूटी ही बोल पाते हैं.

ऑफिसर ने सलमान की एक न सुनी, वह कन्नड़ में बात करता रहा. 

सलमान को उनके पासपोर्ट पर उनका नाम, बर्थ प्लेस और कोरियोग्राफर के पिता का नाम दिखाया. 

साथ ही कहा कि वह बेंगलुरु में पैदा हुए, उनके पिता भी यहीं से हैं, फिर भी कन्नड़ भाषा नहीं बोलते. 

सलमान ने एयरपोर्ट ऑफिसर को बहुत समझाने की कोशिश की, पर वह नहीं माने.

सलमान ने यह तक कहा कि वह बेंगलुरु में पैदा जरूर हुए हैं, पर उनकी स्कूलिंग इस देश में नहीं हुई. 

कोरियोग्राफर ने कहा कि वह जितनी भी कन्नड़ भाषा जानते हैं, दोस्तों से ही जान पाए हैं. 

इमीग्रेशन ऑफिसर यह सब सुनकर और नाराज हो गए. सलमान से उन्होंने कहा कि वह उन्हें संदिग्घ व्यक्ति करार कर सकते हैं.

सलमान ने जब इसके खिलाफ आवाज उठाई और कहा कि ऐसा करके बताओ, तब जाकर मामला कुछ शांत होता दिखा. 

पर सलमान को एयरपोर्ट स्टाफ की ओर से इस पूरे वाकया में कोई मदद नहीं मिली. 

सलमान ने इस दौरान का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनका दर्द छलकता साफ नजर आ रहा है.