फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
23 नवंबर 2022
क्यों 2 जवान बेटियों की मां को फैन्स समझे निरहुआ की पत्नी?
भोजपुरी सिनेमा में पाखी हेगड़े की फैन फॉलोइंग किसी से कम नहीं है.
एक्ट्रेस भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी आज भी बुलंदियों पर है.
सोशल मीडिया पर एक्टिव पाखी हर दिन अपनी गॉर्जियस फोटोज अपलोड करती रहती हैं.
37 साल की भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े रियल लाइफ में दो जवान बेटियों की मां हैं.
पाखी जब भी बेटियों के साथ फोटोज अपलोड करती हैं, फैंस उन्हें उनकी बेटियां कम, बहनें ज्यादा समझते हैं.
पाखी ने निरहुआ के साथ ज्यादातर फिल्में की हैं, दोनों को हिट फिल्मों का ब्रांड माना जाता था.
इतना ही नहीं दोनों ने इतनी फिल्मों में पति-पत्नी बनकर काम किया कि लोगों को असलियत में ये कपल लगने लगे थे.
दोनों को बाद में क्लियर करना पड़ा था कि यो जोड़ी सभी को पसंद आती है इसलिए वो साथ में काम करते हैं.
पाखी अब भोजपुरी से हटकर साउथ सिनेमा की ओर रुख कर चुकी हैं.
ये भी देखें
संजय दत्त से बिगड़ा बेटी का रिश्ता? त्रिशाला ने लिखा क्रिप्टिक पोस्ट- अगर मां-बाप को...
मां बनने वाली हैं परिणीति चोपड़ा, गुड न्यूज सुन खुशी से झूमीं दीदी प्रियंका, भावुक हुईं मां
भक्ति में लीन फराह खान ने की गंगा आरती, रामदेव से हुई मुलाकात, देखें तस्वीरें
8 महीने के बेटे को कहा 'काला', नस्लवादी कमेंट देख ट्रोल्स पर भड़की एक्ट्रेस- कोई भी धार्मिक...